अनजान रिश्ते
ज़िंदगी में ऐसा मोड़ भी आता है कभी,
जब हम जाते हैं हार
हिम्मत हमारी हो जाती है कम,
दिल पर होते हैं वार पर वार
ऐसे में एक उम्मीद की किरण बनकर,
आता है कोई हमदर्द
जो मुस्कुराते हुए,
हमें थामने के लिए बढ़ाता है अपना हाथ
राह चलते किसी अजनबी का,
यूँ मुस्कुराकर निकल जाना
लगता है जैसे किसी वीरान उपवन में,
खूबसूरत फूल का खिल जाना
एक हताश दिल के अंधेरे को,
रोशन करने...
जब हम जाते हैं हार
हिम्मत हमारी हो जाती है कम,
दिल पर होते हैं वार पर वार
ऐसे में एक उम्मीद की किरण बनकर,
आता है कोई हमदर्द
जो मुस्कुराते हुए,
हमें थामने के लिए बढ़ाता है अपना हाथ
राह चलते किसी अजनबी का,
यूँ मुस्कुराकर निकल जाना
लगता है जैसे किसी वीरान उपवन में,
खूबसूरत फूल का खिल जाना
एक हताश दिल के अंधेरे को,
रोशन करने...