...

6 views

क्या अदा है उसकी
क्या अदा है उसकी एक एक
करके बताता हूँ सभी
पलकें झपकी है मैंने
पायल पहनकर खवाबों में चली आयी हो जैसे अभी अभी

उसकी मासूमियत का क्या जिक्र करूँ
जैसे कलियों ने जाम छलकाया हो अभी अभी
धड़कन में सरगम सी बजी है
जैसे उसने कगंन खनकया हो अभी अभी

इस कदर समा गई वो मेरी निगाहों में अभी अभी
जहाँ भी देखूँ नज़र आती है वही वही
मंदिर में दीये...