...

33 views

गांधी या गोडसे (कौन सही कौन गलत)🤔🤔🤔
गांधी या गोडसे,
कौन सही कौन गलत,
इस प्रश्न का उत्तर ,
ढूंढ़ रहे सब इतिहास के पन्ने पलट,

सच कहूं तो गांधी होना आसान नहीं था,
1915 से 1947 तक की लड़ाई में,
तनिक भी कम, गांधी का योगदान नहीं था,

वो सत्य ,अहिंसा पर दृढ रहे,
उपवास किया ,जेल भी गये,
जिस समय देश आजाद हुआ,
उस समय उनके मुकाबले का अन्य कोई इंसान नहीं था,

फिर भी गांधी की अहिंसा का परिणाम,
विभाजन हुआ,
35000 अंग्रेज नहीं मारे गये हमसे,
उसके बदले अपने ही भाइयों के प्राण गये,

रक्तपात हुआ,कत्लेआम हुआ,
मानव इतिहास का सबसे बड़ा कोहराम हुआ,
भूमि रक्त रंजित होकर बाँट दी गयी,
जिसका पाकिस्तान नाम हुआ,

तो ऐसे में कैसे किसी में उत्पन्न नहीं होता ,
प्रतिशोध लेने का भाव,
और प्रतिशोध भी क्या ,यूं कहो,
कि बंटवारे में बहे शोणित का प्रभाव,

तो गोडसे का कृत्य भी,
प्रतिक्रिया ही थी,
उस दुःख की जो करोडों भारतीयों के,
हृदय में था,
हालाँकि गांधी की हत्या से,
जख्म पे बस मलहम सा लगा था,

ये जख्म आज भी हर दिन,
कुरेदा जाता है,
जब भी किसी माँ का बेटा,
शहीद होके घर आता है,

क्योंकि विभाजन नहीं होता तो,
पाकिस्तान नहीं होता,
और पाकिस्तान नहीं होता तो,
और किसी का भी बेटा लहूलुहान नहीं होता,

तो यही कह सकते हैं कि ,
गांधी बुरे इंसान नहीं थे,
पर राष्ट्र पिता कह दिया गया,
इतने भी महान नहीं थे,

गोडसे का कृत्य न्याय की,
दृष्टि में सराहनीय नहीं है,
पर गोडसे को आतंकवादी कह दे,
इतना भी निंदनीय नहीं है,

गांधी के आदर्शों को ,
बेशक अपनाना चाहिए,
पर अहिंसा की नीति ,
राष्ट्र हित में बाध्य बने,
तो शस्त्र उठाना चाहिए।।


© सौ₹भmathu₹