...

4 views

बहादुर लड़की
एक प्यारी छोटी बच्ची ,
लाल है उसका चेहरा

सुनहरे है उसके बाल
फिर भी जाने क्यों छुपा रही है अपना चेहरा

नाज़ुक है उसके हाथ
गोल है उसका चेहरा
अपने छोटे छोटे पाव में पेहनी
है पायल का गहना


आँखें है उसकी काली
मासूम है उसका चेहरा
मैंने पूछा उससे बेटा क्या नाम है तेरा
तुतलाती बोली वो राधा नाम है...