...

2 views

गम के मयखाने
#मयखाने
जब से हुई है मेरी आमद शहर में तेरे
मुझसे रूठे रूठे सारे मयखाने हैं
जब से हुई है आमद मेरी शहर में तेरे
मेरे सिवा खाली सारे मयखाने है
शमा से इश्क कर आग मे
जलते तो सिर्फ परवाने है
कहानियाँ बनती बिगडती है
दिलों मे दफन तो अफसाने है
पहले प्यार के नाम पर ही
धड़कते थे दिल
अब प्यार भी है कई रंग
ये नये जमाने है
जिया करते थे वो भी
खामोश जुबां के साथ
महबूब का नाम लेकर
मर जाये वो भी तो दीवाने हैं
मासूम था चेहरा उनका
समझ न सके हम आँखों को
हमारे पास अब बहुत गम के खजाने हैं ।
sangeeta ( chandny)
14/4/2022





© All Rights Reserved