
14 views
ग़ज़ल... कुबूल आँख़ें कुबूल आँख़ें
बह़र _:- 12122,12122
जहाँ ये कहता हैं सूल आँख़ें
हैं जिस्म का एक फूल आँख़ें
ज़रा ऐ लोगों इन्हें संभालो
पकड़ रही हैं ये तूल आँख़ें
लबों ने होलें से फिर कहाँ ये
कुबूल आँख़ें कुबूल आँख़ें
दुआ में मैंने जो रब से मांगीं
तो हो गई ये हुसूल आँख़ें
तुम्हारे दिल पे ऐ 'मुंतज़िर' फिर
ये हो रही है नुज़ूल आँख़ें
जहाँ ये कहता हैं सूल आँख़ें
हैं जिस्म का एक फूल आँख़ें
ज़रा ऐ लोगों इन्हें संभालो
पकड़ रही हैं ये तूल आँख़ें
लबों ने होलें से फिर कहाँ ये
कुबूल आँख़ें कुबूल आँख़ें
दुआ में मैंने जो रब से मांगीं
तो हो गई ये हुसूल आँख़ें
तुम्हारे दिल पे ऐ 'मुंतज़िर' फिर
ये हो रही है नुज़ूल आँख़ें
Related Stories
23 Likes
3
Comments
23 Likes
3
Comments