अनसुनी कहानी ☺️
एक प्यारी लड़की से
मुलाकात हुई थी
उसे देख कर मेरे इश्किया
गांव में बरसात हुई थी
उसका चेहरा मुझे
अज़ीज़ लगता था
खुदा की बनाई
उम्दा चीज लगता था
वो सिर्फ दोस्त थी
फिर इश्क़ बना
उसकी बातों की
चाशनी में दिल छना
ना जाने दिल कब
बातों में खो गया
उसकी आंखों के
घर में सो गया
पर उसका इश्क़ कोई और था
जिसने छोड़ा था
रोज याद करती थी
जिसने दिल तोड़ा था
मैंने कोशिश की थी
वो उसे भूल जाए
मेरा हाथ पकड़े
इश्क़ झूले में
झूल जाए
मेरी कोशिश जाया नहीं गई
मैंने दर्द की दीवार को
तोड़ दिया
उसके...
मुलाकात हुई थी
उसे देख कर मेरे इश्किया
गांव में बरसात हुई थी
उसका चेहरा मुझे
अज़ीज़ लगता था
खुदा की बनाई
उम्दा चीज लगता था
वो सिर्फ दोस्त थी
फिर इश्क़ बना
उसकी बातों की
चाशनी में दिल छना
ना जाने दिल कब
बातों में खो गया
उसकी आंखों के
घर में सो गया
पर उसका इश्क़ कोई और था
जिसने छोड़ा था
रोज याद करती थी
जिसने दिल तोड़ा था
मैंने कोशिश की थी
वो उसे भूल जाए
मेरा हाथ पकड़े
इश्क़ झूले में
झूल जाए
मेरी कोशिश जाया नहीं गई
मैंने दर्द की दीवार को
तोड़ दिया
उसके...