...

11 views

काश जुलाई में
जुलाई का माह बड़ा ही पावन माना जाता है
क्योंकि महादेव को हरसोउल्लास से पूजा जाता है
किसानों को बरखा का भय विचलता है
प्रेमियों को मिलन का भूख ललचाता है
बादलों को भी खेलने का मौका मिल जाता है
पेड़ की पत्तियों पे जब ठंडी बूँदें टपकती हैं
वो भी झूम के खूब लहकतीं हैं
कलियां कैसे इतराने लगतीं हैं
खुशबू हर जगह बिखराने लगतीं हैं
जब जून की गर्मी हमें तड़पाने लगतीं हैं
तब जुलाई की याद सताने लगती है
और हम सभी बड़े व्याकुलता से इसका इंतजार करने लगते हैं
और कहते हैं कि काश जुलाई जल्द आए
और हम सभी झूमे नाचे गाएं।।
।।स्वाति।।