...

13 views

कोई दिव्य शक्ति तो है
किसने है यह ब्रह्मांड रचा
धरती जीवन आकाश रचा
सूरज से ऊष्मा प्रकाश रचा
चांद से शीतलता का एहसास रचा
कोई दिव्य शक्ति तो है...

पर्वत सागर नदियां झरने
देव दानव पक्षी जीव जंतु इंसान
उस अद्भुत रचयिता के कार्य महान
दिन रात सुख दुख पाप पुण्य
हंसी खुशी हंसना रोना - क्या कहना
कोई दिव्य शक्ति तो है...

भूख दी तो भोजन भी दिया
प्यास दी तो पानी भी दिया
हवा प्रकृति बसंत पतझड़
खेत गांव शहर जंगल
जो चाहे सबका मंगल
कोई दिव्य शक्ति तो है...

आस्तिक नास्तिक आस्था विश्वास
माया ममता प्रेम अपनेपन का एहसास
धन दौलत सोना चांदी हीरे जवाहरात
भाषा बोली सभ्यता धर्म अधर्म की बात
राजतंत्र और फिर लोकतंत्र की सौगात
कोई दिव्य शक्ति तो है...

भक्ति अंधभक्ति श्रद्धा अंधश्रद्धा
ज्ञान विज्ञान अभिमान मान अपमान
इन सब के पीछे छिपा है क्या वरदान
ऋषि मुनि तपस्या साधना भक्ति
जीवन जीने की कला की अद्भुत शक्ति
कोई दिव्य शक्ति तो है...

दर-दर भटक, जिसे करते ढूंढने की तलाश
वो कहीं बाहर नहीं,वो तो है हम सबके पास
अंतर्मुखी ज्ञान के नेत्र खोलकर करें एहसास
आओ करें, मिलजुल कर रहने का प्रयास
सब जीवों में है उस दिव्य शक्ति का निवास
कोई दिव्य शक्ति तो है...

© PJ Singh