...

9 views

मेरे ऐतबार की हद क्या थी...
मेरे ऐतबार की हद क्या थी
वो मेरी कसम खाते गये
जब भी कुछ पूछना चाहा तो
वो बस आँखे झुकाते गये।।
ये सादगी ही थी उनकी
जो दिल में इस कदर उतर गई
कुछ भी नहीं था ऐसा
फिर भी नज़र क्यों उधर गई
मैंने दिल को समझाया बहुत
फिर भी वो याद आते गये
मेरे ऐतबार की हद क्या थी
वो मेरी...