
4 views
हर चेहरे के पीछे
हर चेहरे के पीछे
चेहरा हो ये ज़रूरी तो नहीं।
कभी- कभी आँखों से सच्चाई बयां हो जाती है,
जुबां के बन्द रहने पर भी।
हाँ,हर चेहरा सच्चा हो हम ये भी नहीं कहते।
कभी कभी सच्चाई गुमनाम हो जाती है,
इंसानियत के संग रहने पर भी।
जब मन पर हावी हो जाते है मनमोहक चेहरे।
तब सादगी हार सी जाती है,
मन सुन्दर रहने पर भी।
अगर चेहरा है चेहरे पर ।
तो विश्वास की भी हार हो जाती है,
कभी-कभी भरोसेमंद रहने पर भी।
© shalini ✍️
#chehre_par_chehra
चेहरा हो ये ज़रूरी तो नहीं।
कभी- कभी आँखों से सच्चाई बयां हो जाती है,
जुबां के बन्द रहने पर भी।
हाँ,हर चेहरा सच्चा हो हम ये भी नहीं कहते।
कभी कभी सच्चाई गुमनाम हो जाती है,
इंसानियत के संग रहने पर भी।
जब मन पर हावी हो जाते है मनमोहक चेहरे।
तब सादगी हार सी जाती है,
मन सुन्दर रहने पर भी।
अगर चेहरा है चेहरे पर ।
तो विश्वास की भी हार हो जाती है,
कभी-कभी भरोसेमंद रहने पर भी।
© shalini ✍️
#chehre_par_chehra
Related Stories
25 Likes
4
Comments
25 Likes
4
Comments