...

15 views

वक्त का महत्त्व
अच्छे वक्त में
---------------

1.) मैंने वक्त बदलते देखा हैं
अच्छा समय जब आता हैं
ढे़रों खुशियाँ साथ लाता हैं
सबके मन को भाता हैं
मैंने वक्त बदलते देखा हैं!

2.) अच्छे वक्त में गैर भी अपने होते हैं
साथ छोड़ने वाले भी साथ देने लगते हैं
बरसो के बिछुड़े भी आपस में मिल जातें हैं
बुराई करने वाले भी अपने वचन बदलते हैं
मैंने वक्त बदलते देखा हैं!

3.) किस्मत भी साथ होती हैं
सबकी सोच बदलती हैं
जो कभी बोलते न थे
उनसे भी बातें होती हैं
मैंने वक्त बदलते देखा हैं!

बुर वक्त में
------------

4.) फिर न जाने क्या हुआ
किसी ने भी साथ न दिया
अपने भी गैर हो गए
सबने मुझे ठुकरा दिया
मैंने वक्त बदलते देखा हैं!

5.) इंसान भी बदल जातें हैं
रिश्तें कमजोर पढ़ जातें हैं
हाल - चाल पूछना तो दूर रहा
देखते ही मुँह मोड़ लेते हैं
मैंने वक्त बदलते देखा हैं!

6.) वक्त ने इतना तो सिखाया हैं
अपने और पराय से मिलवाया हैं
किस्मत भी रूठी होती हैं
सब बदल जाता हैं
मैंने वक्त बदलते देखा हैं!


सन्देश
----------
जिंदगी में वक्त का बहुत महत्त्व हैं
इसलिए इंसान को हर समय सही
रास्तों पर चलकर बुरे वक्त को भी
अच्छे वक्त में बदल लेना चाहिए!


© Rishabh Singh
#75LCFB
#poem