जाने दो जो चला गया
#जाने-दो..!
जाने दो जो चला गया,
मृगछालों से जो ठगा गया।
बेवक्त जो वक्ता बना गया,
जाने दो जो चला गया।
जिन्दगी नए आयामों से परिचित तुम्हें करा गया।
जिंदगी में थोड़ी रोशनी की किरण दिखा गया।
शायद तुम्हे वो प्रेम की परिभाषा सिखा गया।
अनगढ़ लड़की को प्रेम करना सिखा गया।
क्या हुआ जो दिल टूट गया,
शायद फिर से जोड़ने वाले से मिला गया ।
जाने दो जो चला गया।
जीवन तुम्हारा महका गया।
आने वाली जिंदगी की नई सिख तुम्हे सिखा गया।
जाने दो जो चला गया ।
© Miss inspiration
जाने दो जो चला गया,
मृगछालों से जो ठगा गया।
बेवक्त जो वक्ता बना गया,
जाने दो जो चला गया।
जिन्दगी नए आयामों से परिचित तुम्हें करा गया।
जिंदगी में थोड़ी रोशनी की किरण दिखा गया।
शायद तुम्हे वो प्रेम की परिभाषा सिखा गया।
अनगढ़ लड़की को प्रेम करना सिखा गया।
क्या हुआ जो दिल टूट गया,
शायद फिर से जोड़ने वाले से मिला गया ।
जाने दो जो चला गया।
जीवन तुम्हारा महका गया।
आने वाली जिंदगी की नई सिख तुम्हे सिखा गया।
जाने दो जो चला गया ।
© Miss inspiration