"शिवालेय में बसा मेरा मन"
"निवास स्थल आपका हो,
मेरा प्रतिदिन का आना हो।
बुलाते रहना यूं ही महाकाल,
काल का न कोई बंधन हो।
सुबह, हो या शाम,
या फिर हो रात का आगाज,
मेरा सिर आपके चरणों में हो।
आपका...
मेरा प्रतिदिन का आना हो।
बुलाते रहना यूं ही महाकाल,
काल का न कोई बंधन हो।
सुबह, हो या शाम,
या फिर हो रात का आगाज,
मेरा सिर आपके चरणों में हो।
आपका...