...

13 views

दिल के अंदर शोर हुआ है...
दिल के अंदर शोर हुआ है ।
दिल दुनियाँ से बोर हुआ है।।

चाहत थी उसके हो जाएं ।
उसका कोई और हुआ है ।।

गैरों को कुछ खबर नहीं थी।
अपना ही कोई चोर हुआ है।।

देख लिया है उसने हंसकर ।
दिल दीवाना मोर हुआ है ।।

याद तुम्हारी जब जब आई।
नम पलकों का कोर हुआ है।।

सबका ध्यान है उसको मेरी ।
हालत पर कब गौर हुआ है।।

कहीं ठिकाना नहीं था अपना ।
उसके दिल में ठौर हुआ है ।।

जख्म न इसके भर पाएंगे ।
दिल घायल इस तौर हुआ है।।

जिस पर आए आ जाता है ।
दिल पर किसका जोर हुआ है ।।

कुछ करना चाहा था हमने ।
पर साला कुछ और हुआ है।।

जितने अवेंजर्स हैं उनमें ।
अपना फेवरेट थोर हुआ है।।

दर्द-ए-दिल जब हद से गुजरा ।
मयखाने में दौर हुआ है।।

देखें कैसी बारिश होगी ।
बादल तो घनघोर हुआ है।।

कितना काबिल था "अवतार"।
और कितना इग्नोर हुआ है।।

© राम अवतार "राम"