...

12 views

तुम और ख़्वाब...💓
हकीकत सा बन मेरे ख्वाबों में आ, आज़ फ़िर वो मुझसे टकराए
मानो खिल रहा कोई फूल हो जैसे, देख मुझे यूं वो मुस्कुराए

मेरी बाईं तरफ़ वो बैठे थे, और पीछे मुड़ कुछ देख रहे
उनके सर के बाल थोड़े लंबे से, मेरे चेहरे पर यूं उड़ रहे
न ख्याल रहा उस पल में हमको और यूं वो मेरे करीब आए
मानो खिल रहा कोई फूल हो जैसे, देख मुझे यूं वो मुस्कुराए

अगले...