...

4 views

वो फ़रवरी
लम्बे समय तक के इंतजार का,
सिला थी वो फरवरी,
दो साल के long distance relationship का उपहार थी वो फरवरी,
जिसे कभी नही देखा,
बस जिसे vedio call पर समझा,
voice call पर सुना,
उससे खूबसूरत मुलाकात थी,
वो फरवरी,
आसमाँ पर नज़र जाती बार बार,
एयरपोर्ट की announcementसुनाई देती बार बार,
एक देश से दूसरे देश की मोहब्बत थी वो फरवरी,
आमना सामना हुआ,
और दिल ज़ार...