...

5 views

जीवन चलने का नाम
#पग-पग
पग -पग धरती पग -पग अम्बर
क्या कुछ ना है पग -पग बोलो ,
पग- पग अनिल व पग -पग सलिल ।
पग-पग धोखा पग-पग मौका,
पग-पग कांटे पग-पग फूल,
पग-पग अरि और पग-पग मीत ।
काहे मन होता भयभीत ।
जब जीवन आया धरती पर,
कहिए क्या था उसके पास,
शिला शूल जंगल नरभक्षी,
जीवन बीता उनके साथ ।
पग पग चलते मिली सफलता,
सब जीवों में मानव खास ।
जीवन है पग-पग चलने को,
व्यर्थ गंवाकर हो न उदास ।
चलते रहें अनवरत तबतक,
जबतक रहे आखिरी सांस ।


© Nand Gopal Agnihotri