...

4 views

गरीब के हाथ तिरंगा 🇮🇳
हर घर तिरंगा मिशन पर हमने
टूटी उन बेघर के घर में हमने
देश के तिरंगे को सम्मान देते हुए देखा
जो फटे वस्त्र पहने
शीश नवाए
भारत माता के तिरंगे को सलामी देते हुए ।

वही पास उन झोपड़ी के
वो गगन चुंबी रही खड़ी
बड़ी वो शान सौकत से
अठीलाती,वो खिले रंग से

वही झोपड़ी फसी बाढ़ में
भाग रहे वो ,जान मान से
लिए वो बालक के जिद्द को
जय भारत मां जय भारत मां ,का नारा करता...