...

6 views

जो तुमने भेजी थी...
मुसीबतें अपने आप नहीं आई,
चल कर मेरे घर तक।
मैंने गूगल मैप पर खुद अपनी,
लोकेशन भेजी थी।

तुमने जाते वक्त कहा था,
दिन ढलते ही लौट आऊंगी।
मैंने सालों तक, हर शाम,
'उबेर', स्टेशन भेजी थी।

हम दोनों ने एक दूजे को,
अब तक जीतने गिफ्ट दिए,
तुमने जब भी पत्थर भेजें,
मैंने रेशम भेजी थी।

तुमने...