...

31 views

ज्ञान हमारे जीवन को सदाचार की और ले जाता है।।
#ज्ञानकीफुसफुसाहट
ज्ञान एक ऐसा दर्पण है जिससे
हम हर कठिनाई को पार कर सकते है
चाहे परीक्षा हो ,चाहे जीवन की परीक्षा हो
सब में ज्ञान से हर मुश्किल हल हो सकती है
जीवन के हर मोड़ पर ज्ञान का होना
आवश्यक है ।
ज्ञान से हमारे मन के विचार, लोभ ,मोह
अहंकार ये दूर होते है।।
ज्ञान ही हमारे जीवन में सदाचार कि और
ले जाता है।।

© Pooja Sharma