पत्थर के सनम 🌚
हम ही क्यों तुझसे मिलने को तरसे
तु भी मिलने को तरसे पत्थर के सनम
हम ही तेरा क्यों हर पल इंतजार करे
तु भी इंतजार का मजा तो ले पत्थर के सनम
एक अरसा हो गया है तुझसे बात किए
ये बात की शुरुआत तू कर ले पत्थर के सनम
हर बार तेरे गुस्से पर भी तुझे मनाया करे
तु भी मुझे मना कर देख ले पत्थर के सनम
गलती किसकी भी हो माफी हम ही मांगते
तु भी माफी का सुख तो ले पत्थर के सनम
आखिर कब तक हम तेरी यादों में तड़पा करे
तु भी इस तड़प को महसूस कर ले...
तु भी मिलने को तरसे पत्थर के सनम
हम ही तेरा क्यों हर पल इंतजार करे
तु भी इंतजार का मजा तो ले पत्थर के सनम
एक अरसा हो गया है तुझसे बात किए
ये बात की शुरुआत तू कर ले पत्थर के सनम
हर बार तेरे गुस्से पर भी तुझे मनाया करे
तु भी मुझे मना कर देख ले पत्थर के सनम
गलती किसकी भी हो माफी हम ही मांगते
तु भी माफी का सुख तो ले पत्थर के सनम
आखिर कब तक हम तेरी यादों में तड़पा करे
तु भी इस तड़प को महसूस कर ले...