...

13 views

वक़्त इरफान
वह दरिया था वक्त का
समुंदर का कोई किनारा,

प्रतिभा कि यश गान से
बना भारत का सितारा,

उन्मुक्त था वो भाव प्रतयुक्त का
सफर में निकल पड़ा अमि त्व सा,

गुरुर ऐसा कि किसी को पास भी नहीं आने दिया,
व्यक्तित्व ऐसा बिना बुलाए ही महफिल जमा दिया।।

वो कुच कर गया जिंदगी की जंग से
अदाकिरी का वो पहचान था
एक वक्त "इरफान" था।