ज़रूरी है
मिलना है तुमसे हमें, कुछ बातें अब भी अधूरी हैं
नहीं रह सकते हम तुम बिन, ये बताना ज़रूरी है
सूनी पड़ी है दिल की महफ़िल, उसमें रौनक ज़रूरी है
उदास हैं आँखें हमारी, उनमें खुशी के आँसू भी ज़रूरी हैं
खो ना दें हम खुद को, तुम में हमारा होना ज़रूरी है
दिल में उठ रहा है इक तूफां, तुम्हे गले लगाना...
नहीं रह सकते हम तुम बिन, ये बताना ज़रूरी है
सूनी पड़ी है दिल की महफ़िल, उसमें रौनक ज़रूरी है
उदास हैं आँखें हमारी, उनमें खुशी के आँसू भी ज़रूरी हैं
खो ना दें हम खुद को, तुम में हमारा होना ज़रूरी है
दिल में उठ रहा है इक तूफां, तुम्हे गले लगाना...