...

30 views

ज़िन्दगी एक पहेली





नित नई नवेली हैं
ज़िन्दगी एक पहेली हैं
शिकायत न किसी से
कभी अनबन भी हुई है
रिश्तों की उलझन कभी
सुख दुःख की सहेली हैं
ज़िन्दगी एक पहेली हैं,
सौ राज़ अपने छिपा
कभी शबनम करती द़गा
करती अरमानों को घायल
कभी सौगातें लिए मिली हैं
ज़िन्दगी एक पहेली हैं।

वसुधा गोयल


© All Rights Reserved