सदा सनातन होगा
जिस दिवस, सनातन गरजेगा
चहुँ ओर, एक गर्जन होगा,
संवाद नहीं, तब रण होगा
वह रण भी, परम भीषण होगा,
है, रहा, सदा, सनातन होगा।
अस्तित्व पर प्रश्न, जो करते हैं
अवशेष न, उनका कण होगा
चिरकाल से चिर-चिर कालों तक...
चहुँ ओर, एक गर्जन होगा,
संवाद नहीं, तब रण होगा
वह रण भी, परम भीषण होगा,
है, रहा, सदा, सनातन होगा।
अस्तित्व पर प्रश्न, जो करते हैं
अवशेष न, उनका कण होगा
चिरकाल से चिर-चिर कालों तक...