...

3 views

गांव की याद आती है
मेरे प्यारे गांव की याद आती है
जब पहली बारिश मिट्टी की सौंधी खुशबू घर लाती है
मेरे प्यारे गांव की याद आती है
जब बालकनी से भास्कर को अर्घ्य देने की बारी आती है
तब आंगन का कूआं याद आता है
चबूतरे में लगा श्यामल तुलसी की याद दिलाता है
पास रसोई से चूल्हे पे बनते खाने की खुशबू
नहाते नहाते लुभाती थी समय...