भूख
मम्मी भूख सताती क्यों है?
बार बार फिर आती क्यों है?
पूड़ी सब्जी रोटी खाओ
चावल दाल हजम कर जाओ
कितना दूध दही पी जाओ
रबड़ी खीर मलाई खाओ
चाट मिठाई चट कर जाओ
लोटा भर पानी पी जाओ
लेकिन पेट न भर पाता है
फिर फिर खाली हो जाता है
इतना खाने पीने पर भी
एकदम नहीं बुझाती क्यों है?
मम्मी भूख सताती क्यों है?
कैसा है यह पेट अनोखा
बार बार देता है धोखा
भर जाने पर इतराता है
भोजन से मुंह बिचकाता है
फिर चाहे कुछ भी ले आओ
मन कहता...
बार बार फिर आती क्यों है?
पूड़ी सब्जी रोटी खाओ
चावल दाल हजम कर जाओ
कितना दूध दही पी जाओ
रबड़ी खीर मलाई खाओ
चाट मिठाई चट कर जाओ
लोटा भर पानी पी जाओ
लेकिन पेट न भर पाता है
फिर फिर खाली हो जाता है
इतना खाने पीने पर भी
एकदम नहीं बुझाती क्यों है?
मम्मी भूख सताती क्यों है?
कैसा है यह पेट अनोखा
बार बार देता है धोखा
भर जाने पर इतराता है
भोजन से मुंह बिचकाता है
फिर चाहे कुछ भी ले आओ
मन कहता...