...

2 views

ज्ञान का उदय
जो व्यक्ति मन और दिमाग के बीच चलने वाली गुप्त वार्तालाप को बड़े ध्यान से समझता है, और इस निर्णय पर पहुँच जाता है कि क्या सही और क्या ग़लत, जो ग़लत को फेंक देता है और सही को अपना लेता है, वह उसी क्षण ज्ञानी हो जाता है, वह विवेकी हो जाता है । मन और दिमाग़ के बीच चलने वाली बात को उचित उचित समझना ही मोक्ष है ।।
© 🌍Mr Strength