...

1 views

प्यार की राह
जिंदगी की राह कौनसी राह पे चलती है ,
समझ नही आता कि कौनसा अर्थ होता है ,
प्यार के धोखे , मिठी बाते क्यो जहर होती है ,
जो अंदर ही अंदर इंसान को खत्म कर देती है ,

पल पल यादों में तड़पता है सुना हुआ है दिल ,
वो मुस्कान जो कभी हमारी थी आज किसी और की ,
वो रात रात भर जाग के किये हुए वादे क्यो पूरे नही होते,
क्यो किसी की जिंदगी को प्यार का मजाक बनाते हो ,

आंसू के अंगारे हो या तड़पते दिल की वो रोती ज्वाला ,
क्यो छोड़ जाती हो दिल के अरमानों में यू ही अकेला ,
जब तुम्हरा मुस्कुराना मेरा नसीब था तो क्या हो गया अब,
जो तड़पते तड़पते मरने में जीवनभर का विवश हो गया ,

क्यो तुम ऐसे आयी जैसे जिंदगी में नयी लहेर थी वो छायी,
तेरे एक ब्लॉक ने ना किये मेसेज ने पलको में वो है आयी ,
तुम क्यो मुझसे नाराज हुई जो दिल का ये डूबता हाल है ,
कब तक अकेला लड़ूंगा जो प्यार का हर क्षण मजाक है ,

मेरी गलती होती तुम ख्याल रखती मेरा तुम ध्यान रखती,
लेकिन क्यो ऐसा वार किया जो दिल का बुरा हाल किया,
तुम सुन रही हो पढ़ रही हो तो समझ क्यो नही रही हो ,
की ये मजाक में नही सहे सकता तेरे बिना नही रहे सकता,

करता हु में वादा ना साथ छोडूंगा अब में हरपल तुम्हरा ,
बस एक पल की वो यादे ले लो जीवन का वो साथ लेलो ,
जो तेरे मेरे नसीब से जुड़ा था दिल के अरमान में जुड़ा था,
वो हमारे वादे में जुड़ा है जन्मों जन्म के बंधन में जुड़ा है ,
© All Rights Reserved