...

1 views

प्यार की राह
जिंदगी की राह कौनसी राह पे चलती है ,
समझ नही आता कि कौनसा अर्थ होता है ,
प्यार के धोखे , मिठी बाते क्यो जहर होती है ,
जो अंदर ही अंदर इंसान को खत्म कर देती है ,

पल पल यादों में तड़पता है सुना हुआ है दिल ,
वो मुस्कान जो कभी हमारी थी आज किसी और की ,
वो रात रात भर जाग के किये हुए वादे क्यो पूरे नही होते,
क्यो किसी की जिंदगी को प्यार का मजाक बनाते हो ,

आंसू के अंगारे हो या तड़पते दिल की वो रोती ज्वाला ,
क्यो छोड़ जाती हो दिल के अरमानों में यू ही अकेला ,
जब तुम्हरा मुस्कुराना...