...

6 views

पिता के जैसा कोई नही
पिता के जैसा कोई नही
प्यार उसका ऐसा की
जगभरमे दुसरा कोई होगा नही
बेटे की सम्रद्धी के लिये
स्वाभिमान को भी तोडा नही
हर मूसीबत को झेलकर
रात रात ये सोया भी नही
आंसूओं को मनमे दबाकर
हमे आगे बढाना छोडा नही
उन्होने मन की इच्छाओ को कभी
अपना माना ही नही
ऐ खुदा, भाग्य मे हमेशा मुझको
मेरे बाबा चाहीए.. इनकी बरोबरी
करने वाला नही...
© k. rajshekhar