...

9 views

काश
ज़हन मे आती है अक्सर ये बात "काश" तु मेरा होता
कितनी हसीन होती ये ज़िन्दगी अगर साथ तुम्हारा होता

ना होती कोई उदासी दिन भर
ना रातों को इतना बेचैन ये मन होता

अब तुम्हारे ख़्वाब इन आँखों से अक्सर पानी बनकर छलक जाते है
ना बहते ये अगर इन ख्वाबों को रहने के लिए मिल गया तेरा घर होता
काश तेरे भी आँखों मे आती मै नज़र कभी
तो हमारी कहानी का अंजाम कुछ और होता

दीवारों पर सर रखकर अपना हम ना गुज़रते रातें
अगर तेरा काँधा और मेरा सर होता!!

maayaa_🖤