माँ
माँ तु कितनी प्यारी हैं
मेरे दिल की क्यारी हैं
तुझसे ही दिन हैं तुझसे ही शाम
ये जिंदगी अब तेरे ही नाम
हर घड़ी तु मेरे साथ है
तु मेरे पास है
मैं तेरी खुशी और तु मेरी आस हैं
तु मेरी दिल की रानी
और मैं तेरी दिवानी...
मेरे दिल की क्यारी हैं
तुझसे ही दिन हैं तुझसे ही शाम
ये जिंदगी अब तेरे ही नाम
हर घड़ी तु मेरे साथ है
तु मेरे पास है
मैं तेरी खुशी और तु मेरी आस हैं
तु मेरी दिल की रानी
और मैं तेरी दिवानी...