...

12 views

मुझसे जरा भी डरो ना
*राम* युग में *दूध* मिले,
और *कृष्ण* युग में *घी;*
*कोरोना* युग में *काढा मिले,
*डिस्टेंस* बना कर पी!
जब दुनियाँ लेके बैठी है,
बड़े-बड़े *परमाणु;*
और ठोंक गया उसे एक छोटा सा *विषाणु!*

जब जलने लगे
अर्थव्यवस्था के *फेफड़े,*
तब सरकार को
याद आये *बेवड़े!*

कल रात सपने में
आया कोरोना;
उसे देख जो मैं डरा 😢
और शुरू किया रोना;
तो,मुस्कुरा के 😊
वह बोला;

*"मुझसे डरो मत,*
कितनी अच्छी है
तुम्हारी संस्कृति;

न चूमते,न गले लगाते;
दोनों हाथ...