...

7 views

मेरा कान्हा
कान्हा मेरा है, या... कान्हा के हम है।
बस इतना जानू की संग मेरे जो तू है... तो जीवन में क्या गम है।।

ना मीरा सी.. ना राधा सी है भक्ति मेरी, कहां हूं मैं तेरे लायक।
जाने क्यों इतना प्यार बरसा कर, फिर बनता है तू मेरा सहायक।।

बस एक बात है सामान हम दोनों में... की गाइया की सेवा को रहते हम सदा तैयार।
शायद इसी लिए मेरे कान्हा......