...

38 views

बहुत कुछ लिया है, कामयाबी तुने भी
जब तुझे चुना है तो फिर अब डर कैसा
मेरी जिंदगी से, भले ही अब ये कामयाबी
भी लेगी हमसे बहुत कुछ पर फिर भी
तेरा एहसास ही बहुत होंगा, इसी पाने की चाह में रूक रहें हैं ,अब शब्द मेरे "रूक रहे हैं
तीखे नैन "मेरे थभ रहे हैं एहसास मेरे अब
,ना जाने क्यों अब सब बेईमान से लग रहे हैं ,सब शोक मेरे मुझे
पर माना खुश होना जरूरी है, जीवन की धारा है एक वस्तु से दूसरी वस्तु का एक डोर सा बंधना और मन को नई दिशा देना जरुरी है ,
मन मे ऊंचे पहाड़ देखना
, सपनों के साथ ठंडी हवा में टहलना,
खट्टे - मिट्ठे रिश्ते निभाना और सुंदर फुल की क्यारी सा महसूस करना जरूरी है,
इस जीवन में।।
#karishmagujjar #motivation #writer #inspirational #lifestyle #education #struggle #hardwork #trust #dream'
© Karishma Gujjar🏆 motivationQT