...

8 views

ये आशिक़ी मेरी

महंगी पड़ी आशिक़ी मेरी
बिखेरे सारे नज़ारे मेरी आखों के
लम्हें चुभते जैसे किसी पैने कंजर सी
भरते घाव अपने उन आखों के पानी से
पता नही ये फूलों के रास्ते में
कांटों का आना कब हुआ
मेहरबानी उन दुआओ की
जो मुझ तक ना पहुंच सके
ये घायल सा किसी यात्री सा,
छाव की ओर बड़ता मैं

यादें चूहों सी कुतरती
मुझे आज भी
बिखरा पड़ा मैं आज भी
इंतजार रिहाई इस
शरीर से मुझे आज भी

भागता खुद की परछाई से अब मैं
डरता ख्वाबों से मैं अब अपने
दुहाई देती आत्मा मेरी
शरीर को मेरे छोड़ जाने को

ऐसी थी मेरी कहानी अब तक मेरी
ये आशिक़ी मुझे यहां तक ले आई
यहां तक ले आई...
© anonymous writer