...

12 views

माफ करना
हां मैंने जाने अनजाने में हजारो गलतिया की है.. पर कभी तुम्हारा दिल दुखाना न चाहा..

मानता हूं मैंने तुम्हें कभी खुशी नहीं दी होगी.. पर कभी मैंने तुम्हें रूलाना न चाहा......

लोग जो कहते हैं ये जीवन किसी के होने ना होने से नहीं रुकता ये उन्हे कौन समझाए जिसे हर तरह से अपना माना उसे अपने से दूर कभी करना ना चाहा..

माफ़ करना अगर कर पाना मेरी गलतियों को जिससे तेरा जीवन खराब हुआ लेकिन कभी मैंने ऐसा करना न चाहा..

समय बहुत कीमती है ये सबने माना लेकिन कभी तेरा समय व्‍यर्थ करना न चाहा..

मेरी आँखों के ये आँसु तुझे बताएँगे इन्हे तुम एक बार सुन पाना में कभी तुम्हें रोता देखना न चाहा...

तुमहे मैंने सब कुछ माना और अपनी जान से भी जादा चाहा..

माफ करना अगर मुझे कर पाना..
© All Rights Reserved
#Love&love #heartbreak #LifeQuote