...

33 views

इंतज़ार
#इंतज़ार ( धनुषाकार वर्ण पिरामिड काव्य 🏹 )

है -१
प्रेम -२
तुमसे -३
इंतज़ार -४
करने तक -५
हृदय में बसा -६
अटूट से अपार - ७
ठोस निकटवर्ती -७
दूरीयां मिटाने -६
मिलनसार -५
मृदु भाव -४
क्षणिक - ३
पास -२
से -१

© -© Shekhar Kharadi
तिथि- ३/५/ २०२२, मई

धनुष पिरामिड या धनुषाकार वर्ण पिरामिड काव्य रचना की विधा आज हिंदी साहित्य क्षेत्र में प्रमुखता से प्रयोग में आने वाली जापानी विधा है । यह १४ चरण वाली, २८ वर्णों वाली विधा है । जब एक वर्ण पिरामिड पूर्ण हो जाता है तथा सातवें चरण में सात वर्ण आते है पुनः क्रमशः एक एक वर्ण कम होते रहते है और अन्त में एक शब्द बचता है । ( इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करूंगा क्योंकि पिछली बार विस्तृत लिखकर बता चुका हूं ।) धन्यवाद।