...

21 views

Failer is the part of life😔😔
अब जब कोई कहता है,failer is the part of life, तो इस शब्द के प्रति बड़ी कड़वाहट पैदा हो जाती है, इस शब्द को सुनते सुनते जी भर गया है।🙂

2022 में मैं 18 साल का पूरा हुआ तब से आज तक किसी भी परीक्षा का रिजल्ट आता है तो बस यही शब्द सुनने को मिलता है🙂

कल एसएससी जीडी का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे फिर से 7 नंबर से कट ऑफ की रेस से बाहर हो गया,भैया ने पता नही कहां सुन लिया अंग्रेजी के शब्द वो बोल रहे हैं,failer is the part of life खल गया मुझे 🙂

खैर उनकी भी बात सही होती है क्योंकि वो दिलासा देने के अलावा कुछ कर भी तो नही सकते हैं।🙂

2020 से कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स दे रहा हूं हमेशा ही एक अंक के अंतर से हार हो जाती है।😔
सीजीएल से लेकर एमटीएस तक हमेशा कभी 3.5,कभी 7 कभी 6 नंबर से रह जाता हूं।

आज तक एसएससी के सात एग्जाम्स दिए हैं जिनमे कभी भी मेरा सेकंड राउंड में जाने का नाम नही आया और हमेशा ही सिंगल डिजिट से लटक जाता हूं।😔😔

कभी कभी तो मम्मी पापा का चहरा देखकर मन करता है क्विट कर दूं लेकिन फिर उन दोनो के चेहरों के देखकर एक उत्साह जागृत हो जाता है कि एक प्रयास और करूं।😓😓

दिक्कत ये है की न मैं गेम्स shine कर पा रहा हूं न मैं पढ़ाई में कुछ उखाड़ पा रहा हूं कभी कभी तो मन कुछ कर गुजरने का करता है।😔😓😓


© Mayank Rav