...

13 views

माँ पापा मेरे हिस्से में तुम हमेशा रहना...
मेरे हिस्से में बस तुम दोनों रहना,
पापा तुम हौसला, तुम बस मेरे पंख बनना,
माँ तुम शिक्षक मेरी, ज़िंदगी को यूंही पढ़ाते रहना,
हर मोड़ पर संग रहना लेकिन, मुझे आगे हमेशा चलने देना,
कठिन होंगे राह लेकिन परिस्थितियों से मुझे अकेले लड़ने देना,
बनने देना मजबूत, छोड़ देना मुझे हमेशा, ख़ुद के बल से उठने देना,
पापा तुम साथ रहना, इन बादलों से लड़ना मत, इनको गरजने देना,
मौसमों को बेदर्दी से मुझसे लिपटने, इनको जी भर बरसने देना,...