...

11 views

आखिरी मुलाकात

हमारी वो आख़िरी मुलाकात थी,
शायद खुशियों की वो आख़िरी बरसात थी।
'ख़ुश रहना हमेशा', मुझसे उस रोज
कही गई यही तो सनम! तेरी आख़िरी बात थीं।

छूट रहा था, मेरे हाथों से तेरा हाथ,
कभी ना भुलाने वाली हमारी, वो मुलाकात थी,
धड़कनों के साथ...