...

2 views

मैं भारत का सैनिक हूँ

मैं भारत का सैनिक हूँ। बापू का संदेश वाहक हूँ। भारत-रत्न का शांतिदूत हूँ।। द्विजाति नीति का उन्मूलक हूँ।
"मुजबुर" का साथ देने आया हूँ। मानवता को बचाने आया हूँ। माँ-बहनों का मान रखने आया हूँ। "मुक्तिवाहिनी" का दाहिना हाथ बना हूँ।
गड्‌ढों में सड़नेवाले ढेरों के कंकाल। देख तुम्हें हड्डियाँ मेरी गलती हैं।
मगर तुम्हारी तो कुछ न कर सकता मैं। साँस लेने वालों पर आँच न आने दूंगा मैं।।
वंगभूमि को जीत, भुगतने को यहाँ नहीं मैं आया हूँ। बंगाल के भाई बहनों की भूख की चीख सुन मैं आया हूँ
"शहीद मीनार" की दरों को आजादी की सिमेंट से भरने आया हूँ। जलकर राख बननेवाली झोंपडियों की आग बुझाने आया हूँ।
सोनार बंगला लूटने को नहीं आया हूँ मैं। लुटरों की एड़ी पकड मेरोडने को आया हूँ मैं।।
चोरों से स्वाधीन स्वर्ण रहमान सुनार को सौंप चुका मैं। स्वर्ण हार बनेगा तो माता को पहना कर भारत लौटूंगा मैं।।
"ईश्वर अल्ला तेरे नाम सब को सम्मति दे भगवान"
यही राष्ट्रपिता का शांति गान है। वही गानेवाला जवान हूँ मैं।
© Kushi2212