...

3 views

परिवार ही प्यार है

परिवार है, जहाँ स्नेह बहता,
हर रिश्ता मोती सा रहता।
हँसी-खुशी का आँगन होता,
दुख में भी दीपक सा सोता।

माँ के आँचल की छाँव यहाँ,
पिता का साया, अभय वहाँ।
भाई-बहन संग खेल निराले,
सपनों के रंग झूले मतवाले।
...