समय बड़ा बलवान है
टिक टिक टिक
चली घड़ी
बोल रही
रुकना नहीं
पथ मैं आएँगे
बहुत से काटे
जलते जा
बिना वक्त गबाते
समय बड़ा बलवान है
कहां किसी महान ने
सोच ले एक बार
समय नहीं है तेरे पास
धक धक धक कर रहा जिया
दिल बोल रहा ये पल यहीं ठहर जा
पेपर है बहुत बड़ा
हाथ मेरा काप रहा
टिक टिक टिक
चली घड़ी
बोल रही
रुकना नहीं
टीचर जी थोड़ा रुक जाना
बरना पड़ेगा मुझे साल गबाना
टीचर आई मेरे पास
2 मिनट बाकी है तुम्हारा पास
आख़िर में मैंने किया कमाल
हाथ चले मेरे जैसे
तीर कमान
टिक टिक टिक
चली घड़ी
आ गई परिणाम की घड़ी
मैडम बोली आगे बन्ना है
तुझे क्या
चिकित्सक
मैं नहीं पा रहा समझ
मैडम अब क्या किया मैंने इस बार
पहले देख तू अपना लेख
फिर पूछना मुझसे ये सवाल
जैसे ही देखा बैठ
गया मैं चुपचाप
अब समझ आया समय क्यों है
इतना बलवान /
© born for love # by Priya Sharma #
Related Stories