...

10 views

स्वीकार किया था मैने
ना परखा था मैने
ना जांचा था मैने
जैसे तुम आए
हर बार
तुम्हे स्वीकार किया
था मैने
ना उकेरा था तुमको
न उधेड़ा था तुमको
जैसे तुम आए पास
तुम्हे ओढ़ा था मैने
मैने कब कहा
कि त्याग दो अपनी दुनिया
तुम्हे संपूर्ण पाना
तो प्रेम...