...

5 views

चाबी आशिर्वाद की
#संभावनाओंकीचाबी

ये बात उस समय की जब
माता-पिता जीवित इनके
कहते थे सुन ले बेटा करते
‌ हैं एक भविष्यवाणी हम।
जिन को हमने जन्म दिया
पालन-पोषण जिनका किया
उनकी रग-रग से वाकिफ हैं हम
समय बीतने से पहले काम कर देते हैं
तुम सब का हिस्सा दे देते हैं
मान लो कल किसी पर वक्त
बुरा आएगा, तब कैस वोे कुछ
संभाल पाएगा, नही मैं बात
आपकी नही मानता, कह दिया था।
बीत दस साल गये...