रंगमंच
कमज़ोर अवश्य पड़ेगा तू , हा चलते समय भी लड़खड़ाएगा
व्यंग्य भरे तमाचो से दुनिया के , निराशा के अंधकार में छिपना चाहेगा।
वादा कर जीवन के इस मार्मिक रंगमंच पर, तू कभी ना हताशा का अभिनय दिखाएगा।
बस याद रख अपने लक्ष्य की विशालता, यही तुझे अपने पैरो पर वापस लाएगा।
पड़ी आवश्यकता अगर कभी तो काटो से भरे मार्ग को,
अब ज़ख्मों के बहते लहू से सींचा जाएगा।
वादा कर जीवन के इस मार्मिक रंगमंच पर, तू कभी ना हताशा का अभिनय...
व्यंग्य भरे तमाचो से दुनिया के , निराशा के अंधकार में छिपना चाहेगा।
वादा कर जीवन के इस मार्मिक रंगमंच पर, तू कभी ना हताशा का अभिनय दिखाएगा।
बस याद रख अपने लक्ष्य की विशालता, यही तुझे अपने पैरो पर वापस लाएगा।
पड़ी आवश्यकता अगर कभी तो काटो से भरे मार्ग को,
अब ज़ख्मों के बहते लहू से सींचा जाएगा।
वादा कर जीवन के इस मार्मिक रंगमंच पर, तू कभी ना हताशा का अभिनय...