...

2 views

फिर बाजेगी झनकार
फिर बाजेगी झनकार वो
पायल की फिर बाजेगी झनकार
कुछ वक्त बाद मैं फिर होउंगी तैयार
फिर से बाजेगी झनकार...

किस्मत का लेखा मैं मिटा दूंगी
हर वक्त को मैं आजमा लूंगी
खुद को लङ जाने करूंगी तैयार
फिर से बाजेगी झनकार...

थिरक जाने वो घुंघरू उठाना है
हर ताल मुझ संग ही बजवाना है
देखो वो मंच बुला रहा बारम्बार
फिर से बाजेगी झनकार...

न देखो यारों मुझे इस तरह
विश्रामित ही हूं कुछ दिन जरा
किसी गीत पर फिर होगी गुहार
फिर से बाजेगी झनकार...

मेरे पांव मुझे न रोक पाएंगे
जलने वाले तो शोक मनाएंगे
मेरी खुशियाँ फिर लाएंगी बहार
फिर से बाजेगी झनकार...

कमजोरी मेरी रोरा न बन पाएगी
हर स्टेप कुछ नया रंग लाएगी
तालियां सुनने को फिर है इंतजार
फिर से बाजेगी झनकार...
© kumar vikas