...

19 views

क्या तुम्हें याद है..?
क्या तुम्हें याद है..?
वो स्कूल बस की खिड़की वाली सीट, तुम्हारे लिए रोकना..
कभी-कभी तुम्हारे थकने पर, तुम्हारा बैग भी लिए चलना..
तुम्हें टीचर की मार से बचाने, मेरा अचानक उनको टोकना..
अपनी टेस्ट कॉपी खाली छोड़कर, तुम्हारे सारे उत्तर लिखना..
मुझे सभी हरकतें पता है अपनी, क्या तुम्हें याद है..?

बहुत पसंद था तुम्हें मक्खन, मेरा ख़ुद के घर से चुराके लाना..
दोस्त भी बहुत थे मेरे पर, मेरा सिर्फ तुम्हारे साथ खेलना.....